scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra सरकार को क्यों खटका सेलिब्रिटीज का देश के समर्थन में ट्वीट?

Maharashtra सरकार को क्यों खटका सेलिब्रिटीज का देश के समर्थन में ट्वीट?

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, अक्षय कुमार जैसी सेलिब्रिटीज के देश के समर्थन में किए गए ट्वीट की जांच कराने का आदेश दे दिया है कि कहीं वह सारे ट्वीट दबाव में तो नहीं किए गए थे. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ज्यादातर सेलीब्रिटीज ने जो ट्वीट किया है, उनमें सौहार्दपूर्ण शब्द कॉमन है. बता दें कि शरद पवार ने भी सचिन को दूसरी फील्ड के बारे में कुछ बोलने से पहले सतर्क रहने की नसीहत दी है. देखें रिपोर्ट.

Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh ordered to investigate whether the tweets in support of country by celebrities were done under pressure? Congress also alleged that a common word used in the tweet that most celebrities have tweeted. Apart from that, Sharad Pawar also asked Sachin to be cautious before speaking anything about the other field. Watch report.

Advertisement
Advertisement