मध्य प्रदेश के रीवा में एक शख्स पर चोरी का इल्जाम लगा और फिर नाम पूछने के बाद उसे सरेराह इतना पीटा गया कि देखकर ही दहशत होती है. एक आदमी की पीठ को पायदान बना दिया गया है और पीटने वाले जानवर हो गए हैं. रीवा के ट्रांसपोर्ट नगर में पिट रहे इस आदमी का नाम अरशद कमाल है. इस आदमी को इसलिए पीटा जा रहा है क्योंकि इस पर आरोप लगाया गया है कि इसने बैट्री चुराई है. चोरी के आरोप में मार खाने वाला आदमी अपनी सफाई में बहुत कुछ कह रहा है मगर इससे सुनने वाला कोई नहीं, सिर्फ पीटने वाले लोग हैं. क्रूरता की ये कहानी वीडियो की शक्ल में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल, एक प्रोफाइल से दूसरी प्रोफाइल तक पहुंची तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए. कार्रवाई शुरु हुई और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, दो अभी भी फरार हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Yet another barbaric assault has been reported from Madhya Pradesh - two days after a tribal man was tied to a truck and dragged on the road in Neemuch district on suspicion of being a thief. This time a man was brutally attacked in Rewa district by those who accused him of stealing bus batteries.