नीमच में एक शख्स की पीट पीटकर हत्या के मामले के सामने आने के बाद पूरे मध्य प्रदेश में विवाद तेज हो गया है. कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को टारगेट किया है. खासकर बीते कुछ महीनों से जो मॉब लिंचिंग की घटनाएं मध्य प्रदेश में हुई हैं उसपर अब कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. इस बीच आजतक संवाददाता रविश ने कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी से इस मुद्दे पर बात की जसिमें उन्होंने बीजेपी को बढ़ते मामलों का जिम्मेदार ठहराया। इस वीडियो में देखें और क्या बोले जीतू पटवारी.