scorecardresearch
 
Advertisement

MP: खेल-खेल में सीखें यातायात का ज्ञान, देखें बैतूल का अनोखा ट्रैफिक पार्क

MP: खेल-खेल में सीखें यातायात का ज्ञान, देखें बैतूल का अनोखा ट्रैफिक पार्क

मध्य प्रदेश के बैतूल का एक पार्क काफी चर्चा में है जहां बच्चों को सड़क के नियमों की पाठशाला दी जाती है. इस पार्क का नाम है 'ट्रैफिक पार्क'. यहां बच्चों को ट्रैफिक से जुड़े नियमों को समझाया जाता है. यहां बच्चे खेल-खेल में ट्रैफिक नियमों को सीखते हैं और ट्रैफिक से जुड़ी अन्य जानकारी भी समझते हैं. इस पार्क में हर जानकारी ऐसे अंदाज में दी गई है जिससे बच्चे काफी आराम से सीख जाते हैं, मसलन, सड़क पर किस साइड चलना है, स्कूल और अस्पताल के सामने से कैसे बिना हार्न बजाए गुजरना है, रोड कैसे पार करना है, मानवरहित रेलवे फाटक को कैसे पार करना है, ऐसी कई सारी जानकारियां एक जगह मौजूद हैं. ये पार्क बैतूल पुलिस की पहल से बनाया गया है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement