मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इन दिनों एक डांस वीडियो काफी चर्चा में है. दरसल सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में आदिवासी छात्रों द्वारा आयोजित 'एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन' में भाग लेने पहुंचे थे जहां वे पारंपरिक लोक नृत्य में शामिल हुए और लोकनृत्य करते नजर आए. हाथ में धनुष पकड़े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोगों के साथ पारंपरिक लोक नृत्य किया. लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ये नया अंदाज भा गया. इसके बाद वे आदिवासी छात्राओं के साथ भोजन करते भी दिखे. इस मौके पर शिवराज ने जनजातीय विद्यार्थियों से संवाद भी किया. देखें ये वीडियो.