मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में एक 96 साल के बूढ़ा आदमी, मौत के बाद अचानक फिर से ज़िंदा हो गए और बोले कि 'मैं अभी भी ज़िंदा हूँ'. किसी फिल्मी कहानी की तरह कुशवाहा परिवार (Kushwaha Family) को जब लगा कि उनके बुज़ुर्ग मनसुख कुशवाहा (Mansukh Kushwaha) अब इस दुनिया में नहीं रहे. तो घरवाले हिंदू रीति रिवाज़ के साथ उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए और रिश्तेदारों को भी खबर कर दी गई. रिश्तेदार सुचना पाकर घर पहुंचने लगे. हर तरफ मातम का माहौल था. और इसी बीच मनसुख फिर से ज़िंदा हो गए. देखें वीडियो.