Madhya Pradesh के Guna में Shivraj Sarkar के Panchayat Mantri Mahendra Singh Sisodiya का नकली भतीजा बनकर एक शख्स ने जमकर बवाल काटा. Udairaj Singh Sisodiya नाम के इस शख्स ने Police के साथ की बदसलूकी भी की. शादी में लगे डीजे को लेकर बवाल शुरू हुआ तो उस शख्स ने पुलिस के साथ अभद्रता की. शख्स ने कहा था - हम हैं यहां के सरकार, जो उखाड़ना है उखाड़ लो. बुलाओ अधिकारी को. लेकिन अब आरोपी का एक वीडियो आया है जिसमें वो हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है. नए वीडियो में वो शख्स ये कह रह है कि आगोश में आकर उसने ये सब कह दिया था लेकिन अब वो उस बात के लिए क्षमा चाहते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.