scorecardresearch
 
Advertisement

MP Politics, Digvijay Vs Narottam Mishra: 'एमपी में काम कर रहीं स्लीपर सेल में से एक द‍िग्व‍िजय स‍िंह', बोले गृहमंत्री म‍िश्रा

MP Politics, Digvijay Vs Narottam Mishra: 'एमपी में काम कर रहीं स्लीपर सेल में से एक द‍िग्व‍िजय स‍िंह', बोले गृहमंत्री म‍िश्रा

Khargone violence: दिग्विजय को सोशल मीडिया पर एक फेक फोटो शेयर करना महंगा पड़ता नजर आ रहा है. दरसल, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक सरकार अब उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. मामला एक फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और बाद में उसे डिलीट करने का है. एमपी के गृह मंत्री ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं. सरकार इसके लिए कानूनी जानकारों की सलाह ले रही है. दरअसल, मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. इस यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया. पूरे क्षेत्र में हिंसा हुई. घटनाक्रम के बाद दिग्विजय सिंह ने एक फोटो शेयर किया जिसे एमपी का बताया गया, लेकिन वो फोटो बिहार का था. देखें इस पर आजतक से क्या बोले एमपी के गृहमंत्री.

Advertisement
Advertisement