Madhya Pradesh के सीधी जिले में एक अजब-गजब सा मामला सामने आया है. जहां उप सरपंच ने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक ऐसा पत्र लिखा है कि पूरे जिले में चर्चा हो रही है. उप सरपंच ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि मेरे वार्ड क्रमांक-15 में एक सड़क शाम तक बनी थी. सुबह चोरी हो गई है. शिकायत मिलने के बाद से ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी आश्चर्यचकित हैं. उन्होंने इस मामले की जांच करने की बात कही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.