scorecardresearch
 
Advertisement

MP: भोपाल में महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछार

MP: भोपाल में महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछार

भोपाल में बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने बुधवार को प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास की ओर कूच की लेकिन वहां भारी पुलिस बल तैनात थी. पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में जुटी थी. पानी की बौछार की गई, और प्रदर्शनकारियों को रोका गया. प्रदर्शनकारी आगे की तरफ कूच कर रहे थे लेकिन रास्ते में पुलिस ने अपनी ताकत दिखा दी और उनको रोक लिया. विपक्षियों के भोपाल में होने वाले इस विरोध प्रदर्शन के लिए इंदौर से भीड़ जुटाई गई. सुबह से इंदौर से कार्यकर्ताओं को जुटाकर भोपाल रवाना किए गए. देखें ये वीडियो.

MP Youth Congress demonstrated on Wednesday against rising inflation in Bhopal. The workers marched towards the CM residence but a heavy police force was deployed there. The police were busy stopping the protesters. Water cannons were fired, and the protesters were stopped. The protesters were marching forward but on the way, the police showed their strength and stopped them. A crowd was mobilized from Indore for this protest of the opposition to be held in Bhopal. From morning, workers were mobilized from Indore and sent to Bhopal. Watch this video.

Advertisement
Advertisement