मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में आदिवासी को चोर होने के शक में कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा था और फिर एक पिक-अप वाहन के पीछे रस्सी से पैर बांधकर कुछ दूर तक घसीटा गया. इतनी प्रताड़ना के बाद भी जब मन नहीं भरा तो घायल आदिवासी को पैरों से मारना शुरू कर दिया. आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बाद आरोपियों ने पुलिस को डायल 100 पर सूचना दी कि उन्होंने चोर को पकड़ा है. मौके पर सिंगोली पुलिस पहुंची और घायल को नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Five persons, including a sarpanch, have been arrested for allegedly beating to death a tribal man, accused of theft in Madhya Pradesh's Neemuch on Saturday. The victim was allegedly thrashed on suspicion of theft and was dragged after being tied to a van. The incident was captured on camera and began circulating on the Internet.