scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से कैसे लड़ रहा Madhya Pradesh? देखें CM Shivraj की पूरी दिनचर्या

Corona से कैसे लड़ रहा Madhya Pradesh? देखें CM Shivraj की पूरी दिनचर्या

शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले पहले मुख्यमंत्री है. चौथी बार राज्य की कमान संभाल रहे हैं, लेकिन लंबे-चौड़े कार्यकाल में शिवराज सिंह का महामारी की शक्ल में सबसे बड़ी चुनौती से सामना हुआ. करीब 7 करोड़ आबादी वाले राज्य में जनता को संक्रमण से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर है. हालांकि कोरोना प्रबंधन और स्वास्थ्य तंत्र की जमीनी हकीकत ने विपक्ष को हमले का बड़ा मौका दे दिया. सरकार और सिस्टम को बखूबी समझने वाले शिवराज क्या दूसरी लहर के खतरे को भांपने में नाकाम रहे? अगर नहीं तो कोरोना से युद्ध लड़ने की उनकी रणनीति आखिर क्या है? इसे समझने के लिए आजतक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ एक दिन गुजरा और कोरोना काल में उनकी कार्यशैली की पूरी डिटेल जुटाई. देखें

In our special show, chief minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan talks to AajTak where he discusses the measures the government is taking to tackle the Covid19 crisis. Watch video

Advertisement
Advertisement