कोरोना के इस भीषण काल में मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया, तो मूर्ति बनाने वालों के जीवन पर संकट बन आ गया, मूर्तिकारों को रोटी के लाले पड़ गए हैं. मध्य प्रदेश के विदिशा में सड़क किनारे झोपड़ी में रहने वाले इन मूर्तिकारों को कोरोना से ज्यादा भूख से मर जाने का डर है. हालात ऐसे हैं कि कोरोना के चलते इन्हें लोग गांवों में घुसने नहीं देते, न कोई मूर्ति खरीदता है, न इन्हें गांवों में घूमकर मूर्ति बेचने देता है. देखें ये रिपोर्ट.