scorecardresearch
 
Advertisement

MP के अनूपपुर में Petrol की कीमत पहुंची ₹113.21, राजधानी Bhopal में ₹110.27 प्रति लीटर, देखें

MP के अनूपपुर में Petrol की कीमत पहुंची ₹113.21, राजधानी Bhopal में ₹110.27 प्रति लीटर, देखें

एमपी में पेट्रोल की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने जहां देशभर में उच्चतम स्तर को छुआ है, वहीं मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत ₹113.21 प्रति लीटर पहुंची तो राजधानी भोपाल में पेट्रोल ₹110.27 प्रति लीटर बिक रहा है. इस बार पेट्रोल ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं. देश में कई जगहों पर पेट्रोल शतक लगा चुका है लेकिन एमपी में तो नया रिकॉर्ड ही बना दिया है. बता दें कि भारतीय बाजार में गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को दाम स्थिर रहे. देखें आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement