सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे और कई कार्यक्रम में शामिल हुए. सबसे पहले वे रानी दुर्गावती की जिंदगी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे. पीएम ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मेरे लिए गौरव की बात है कि मध्य प्रदेश के पहले आदिवासी राज्यवाल, इसका सम्मान मंगू भाई पटेल को जाता है. पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा के जन्म दिवस की सबको शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ये पूरे देश के लिए बहुत बड़ा दिन है, आज भरत अपना पहला जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है. आजादी के बाद देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पूरे देश के जनजातीय समाज की कला, संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को गौरव के साथ याद किया जा रहा है, उनका सम्मान किया जा रहा है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे. देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Monday paid floral tributes to tribal freedom fighter Birsa Munda in Bhopal and greeted people on the Janjatiya Gaurav Diwas Mahasammelan.The Government of India is celebrating November 15 the birth anniversary of Birsa Munda as Janjatiya Gaurav Diwas. In his address, Prime Minister Narendra Modi said that it is a matter of pride for me that Mangubhai Patel, is the first tribal governor of Madhya Pradesh. PM Modi wished everyone on the birthday of Birsa Munda. He said that this is a big day for the whole country, today Bharat is celebrating its first Tribal Pride Day. After this, Prime Minister Narendra Modi will also inaugurate the Rani Kamalapati railway station. Watch this video.