scorecardresearch
 
Advertisement

PM interacts with PMRBP awardees: जब मध्य प्रदेश के बच्चे से पीएम ने पूछा- बचपन बचा है या गया?

PM interacts with PMRBP awardees: जब मध्य प्रदेश के बच्चे से पीएम ने पूछा- बचपन बचा है या गया?

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार विजेताओं से बातचीत की. 'राष्‍ट्रीय बालिका दिवस' और 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में पीएम ने बच्‍चों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान बच्‍चों के साथ उनके माता-पिता और संबंधित जिलों के डीएम भी मौजूद रहे. बच्चों से वर्चुअल संवाद के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर के अवि शर्मा से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि आप तो लेखक हैं, बालमुखी रामायण लिखी है, आपका बचपन बचा है या खत्‍म हो गया? पीएम की इस चुटकी पर देखें अवि शर्मा ने क्या जवाब दिया.

PM Modi interacted with Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar awardees on Monday via video conferencing. Digital certificates has been given to PMRBP awardees for the year 2022 and 2021 using Blockchain Technology. During the interaction with a boy from Madhya Pradesh, PM asked that after such a big achievement, is his childhood left or gone? Watch.

Advertisement
Advertisement