scorecardresearch
 
Advertisement

PM Gati Shakti National Master Plan कैसे करेगा काम, PM Modi ने बताया

PM Gati Shakti National Master Plan कैसे करेगा काम, PM Modi ने बताया

रानी कमलापति निजी भागीदारी से तैयार किया गया देश का पहला रेलवे स्टेशन है. एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस इस स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास इंतज़ाम है. यहां बनाए गए एयर कॉनकोर्स में 2000 यात्री एक साथ अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को इस सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन की सौगात दी. पीएम ने आधुनिक सुविधाओं से लैस भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जनता को समर्पित कर दिया. इस दौरान उन्होंने बताया की पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान निगरानी थ्री-टीयर सिस्टम से की जाएगी. इसकी अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करेंगे. इस दौरान उन्होंने और क्या कहा खास, जानने के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Prime Minister Narendra Modi on Monday inaugurated the most modern Rani Kamalapati railway station in Bhopal and said the creation of such facilities heralds the beginning of transformation from the VIP culture to the 'EPI' model. The PM said various Central ministries are being brought under the "PM Gati Shakti National Master Plan" for multi-modal connectivity which aims at developing infrastructure to reduce logistical costs. Several projects of Railways are being connected to the PM Gati Shakti. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement