मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा भयावह सड़क हादसा हुआ. सीधी जिले से सतना जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. घटना रामपुर नैकिन थाना इलाके की है जहां मंगलवार सुबह 7.30 बजे एक बस साइड लेते वक्त अनियंत्रित हो गयी. इसमें 35 शव अभी तक बाहर निकाले जा चुके हैं. बस में करीब 54 यात्रियों के सवार होने की सूचना सामने आ रही है. हादसे के बाद 6 लोग तैरकर बाहर निकल आए, 35 लोगों के शव बाहर निकाले गए हैं. नहर इतनी गहरी थी कि पूरी बस उसमें डूब गई. यह हादसा रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना पुल पर हुआ. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
At least 35 people, including many women, have been killed in an accident in Madhya Pradesh's Sidhi district on Tuesday when a bus carrying around 54 passengers fell into a canal after the driver lost control. Several passengers remained missing after the bus fell off a bridge into a canal near Patna village in Madhya Pradesh's Sidhi district on Tuesday morning. Watch the video for more information.