मध्य प्रदेश उपचुनाव में उमा भारती के गढ़ में कांग्रेस ने साध्वी राम सिया भारती को टिकट दिया है. बड़ा मलहरा से कांग्रेस प्रत्याशी साध्वी राम सिया भारती हैं. इसी सीट से 2003 में जीतकर उमा भारती मुख्यमंत्री बनी थीं. राम सिया भारती से बात की आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह ने. देखें वीडियो.