scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से बिगड़े हालातों का कौन जिम्मेदार? देखें Seedhi Baat में क्या बोले Shivraj Singh Chouhan

Corona से बिगड़े हालातों का कौन जिम्मेदार? देखें Seedhi Baat में क्या बोले Shivraj Singh Chouhan

आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेहमान हैं. बीजेपी नेता ने वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार प्रभु चावला से कोरोना समेत विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. शिवराज सिंह बोले- कोरोना की दूसरी लहर, लहर जैसी नहीं है. ये एक आंधी-सुनामी की तरह आयी है. जनता हो या नेता ने मान लिया था कि कोरोना पर विजय प्राप्त कर लिया गया है. सारे कार्य फिर से तेजी से प्रारंभ हो गए थे. सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि संक्रमितों को इलाज मिले. राज्य में मरीजों के लिए लगातार बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. देखें वीडियो.

Popular Show 'Seedhi Baat' back on Aaj Tak with a new episode. Bhartiya Janta Party leader and Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan joins Senior journalist Prabhu Chawla and discusses many issues. CM Shivraj says the common man and leaders were thinking that we have won a victory over coronavirus. Thus, we restarted our activities like meetings, gatherings, and other things. COVID-19 second wave came like a tsunami. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement