scorecardresearch
 
Advertisement

Seedhi Bus Accident: Exam के लिए जा रहे थे Satna, पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

Seedhi Bus Accident: Exam के लिए जा रहे थे Satna, पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

मध्य प्रदेश का भयावह सीधी सड़क हादसा किसी से भुलाए से भी नहीं भूला जा रहा. अब तक 51 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं इस हादसे में एक पति-पत्नी की मौत की खबर सामने आई, जिनका विवाह 8 जून 2020 को हुआ था और दोनों ने साथ जीने मरने के वादे क‍िए थे. अंततः उनके वादे सबकी आंखों को नम करते हुए, सबको रुलाते हुए पूरे हुए. दोनों साथ में इस अनहोनी में काल का ग्रास बन गए.

Advertisement
Advertisement