मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) शहर के एक चाय़वाले ने नया मोबाइल (Mobile) खरीदा तो दुकान से बग्घी पर बैठकर बैंड बाजे के साथ मोबाइल लेकर अपने घर पहुंचा. मुरारी नाम के इस चायवाले के मुताबिक बेटी की ऑनलाइन क्लास के लिए उसने मोबाइल खरीदा है. एक मोबाइल के लिए मुरारी चाय वाले की इस खुशी को देखकर लोग हैरान रह गए. लोग कह रहे हैं जैसे मुरारी की चाय स्पेशल वैसे ही मुरारा की मोबाइल भी स्पेशल. देखें कैसे हुआ मुबाइल का जोरदार स्वागत.