scorecardresearch
 
Advertisement

MP के स्पेशल DG ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, देखें वायरल VIDEO

MP के स्पेशल DG ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, देखें वायरल VIDEO

मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जाता है कि पिटाई का ये पूरा वाकया स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के कथित अफेयर का मामला सामने आने के बाद हुआ. जब उनकी पत्नी ने उन्हें महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे ने इसकी शिकायत स्टेट डीजीपी से की है और वायरल वीडियो भी उन्हें भेजा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंगले में मौजूद कुछ लोग बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन डीजी किसी की नहीं सुन रहे. देखिए वीडियो.

A video of Special DG Madhya Pradesh, Purushottam Sharma is doing rounds on social media. In this video, Purushottam Sharma can be seen beating his wife brutally. This whole incident happened after the wife got to know about the affair of DG Purushottam Sharma. Now son of Special DG Sharma has complained to the state DGP and has also sent him the video. Watch this report.

Advertisement
Advertisement