scorecardresearch
 
Advertisement

Uma Bharti Video: उमा भारती ने शराब की बोतलों पर मारा पत्थर, बस्ती में दुकान होने का किया विरोध

Uma Bharti Video: उमा भारती ने शराब की बोतलों पर मारा पत्थर, बस्ती में दुकान होने का किया विरोध

Uma Bharti Liquor Shop Video: बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी नेता हाथ में पत्थर लेकर शराब की दुकान में घुसती और पत्थर मारकर शराब की बोतलों तोड़ते नजर आ रही हैं. उन्होंने इसका वीडियो खुद सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भोपाल के बरखेड़ा पठानी आझाद नगर बीएचईएल में मजदूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की लाइन लगी हुई है. ये दुकानें लोगों को शराब परोसते हैं. पास में मंदिर हैं, छोटे बच्चों के स्कूल हैं. जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तो शराबी अश्लील हरकते करते हैं. देखें ये वीडियो.

Former Madhya Pradesh Chief Minister Uma Bharti's recent video is getting viral where she is seen ransacking a liquor shop in Bhopal by throwing stones. Uma Bharti gave an ultimatum of removing the shop from the area. She had announced that she would protest outside liquor shops. Thereafter, She also made a tweet over the incident. Watch this video.

Advertisement
Advertisement