scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल DG शर्मा का एक और वीड‍ियो वायरल, आरोप- लड़की के साथ पत्नी ने था पकड़ा

स्पेशल DG शर्मा का एक और वीड‍ियो वायरल, आरोप- लड़की के साथ पत्नी ने था पकड़ा

मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम लाल शर्मा का एक और वायरल वीडियो सामने आया है. अब तक आप देख चुके हैं कि शर्मा किस तरह अपनी पत्नी को पीटते नजर आए थे. बताया जाता है कि नया वीडियो उस वक्त है जब उनकी पत्नी ने उन्हें एक लड़की के साथ पकड़ा था. आजतक इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में डीजी पुरुषोत्तम शर्मा एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं और उसी जगह उनकी पत्नी भी पहुंच जाती हैं. देखिए ये वीडियो.

A video of Special DG Madhya Pradesh, Purushottam Sharma is doing rounds on social media, in which Purushottam Sharma can be seen beating his wife brutally. Now another video of DG Sharma has been surfaced. In this video his wife has caught him with a girl. However, Aaj Tak does not confirm the authenticity of this video.

Advertisement
Advertisement