उद्धव ठाकरे अब राज ठाकरे के साथ मिलकर बाल ठाकरे की खोई विरासत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. बीएमसी चुनाव से पहले मराठी मानुस को मुद्दा बनाने की कोशिश है, जिसमें बीजेपी को निशाना बनाने के लिए तमिल नेता के. अन्नामलाई को बहाना बनाया जा रहा है. लेकिन, यह मुद्दा वैसा जोर नहीं पकड़ रहा है जैसा बाल ठाकरे के दौर में हुआ था.
मुंबई समेत 29 नगर निगमों में चुनाव प्रचार खत्म होने वाला है. महायुति के नेताओं ने रैलियाँ कीं और विपक्ष पर हमले किए. उद्धव और राज ठाकरे ने ठाणे में साझा रैली कर महायुति सरकार को निशाना बनाया. बीएमसी चुनाव में शिवसेना, राज ठाकरे और कांग्रेस समेत सभी दलों ने प्रचार में जोर लगाया है.
अंबरनाथ म्युनिसिपल काउंसिल में डिप्टी मेयर चुनाव के बाद शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई. शिवसेना उम्मीदवार सदाशिव पाटिल की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की, जिस पर शिंदे गुट की शिवसेना भड़क गई. दोनों पक्षों में हाथापाई हुई और इलाके में तनाव फैल गया. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
उंदरी गांव में बेटा नहीं होने के तानों और घरेलू हिंसा से परेशान 25 वर्षीय विवाहिता अरुणा ने खुदकुशी कर ली. आरोप है कि पति शराब पीकर मारपीट करता था और सास ससुर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. पीछे तीन छोटी बेटियां रह गई हैं. पुलिस ने पति सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है.
महानगरपालिका चुनाव प्रचार के आखिरी दिन के दौरान महाराष्ट्र के डोंबिवली के तुकाराम नगर इलाके में भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं के बीच लगातार दो रातों तक हुई झड़पों से इलाके में तनाव फैल गया है. कल्याण–डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव के पैनल नंबर 29 में मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप को लेकर रविवार की शाम पहली झड़प हुई. इसके बाद सोमवार देर रात फिर से इसी आरोप को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आए. इन झड़पों में भाजपा के दो और शिवसेना के दो पदाधिकारी घायल हुए हैं.
मुंबई महानगरपालिका चुनाव में सभी दल उत्तर भारतीय और मराठी वोटरों को साधने में जुटे हैं. महायुति ने प्रचार के लिए लोकगायिका मैथिली ठाकुर को उतारा, जिन्होंने हिंदी और मराठी गीत गाए. बदले हुए गठबंधन समीकरणों के बीच 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को नतीजे आएंगे.
महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में प्रचार थमने से पहले भाषा के लिहाज से सारी हदें पार हुईंं. चुनाव प्रचार के दौरान राज ठाकरे और शिवसेना नेताओं ने रसमलाई, लुंगी से लेकर नामर्द जैसे शब्दों के उपयोग से भी गुरेज नहीं किया.
महाराष्ट्र के महानगर पालिका चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है. इस दौरान एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी की नेता चित्रा वाघ ने ठाकरे परिवार पर कड़ी टिप्पणियां की हैं. बातचीत में उन्होंने बीएमसी चुनावों सहित अन्य चर्चित मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. देखें.
ठाणे में एक व्यापारी से 1 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि व्यापारी को निवेश के बदले उच्च रिटर्न देने के नाम पर ठगी की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले में तीन के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नागपुर के कामठी रेलवे स्टेशन पर पतंग के पीछे भागते किशोर लकी को 11,000 वोल्ट की OHE लाइन से जोरदार झटका लग गया . ट्रेन पर चढ़ते समय हुए हादसे में उसकी हालत गंभीर है. RPF और रेलवे कर्मियों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और GMCH में भर्ती कराया .उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने छत्रपति संभाजीनगर में चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलने वालों को आगामी नगर निगम चुनाव के बाद शहर का मेयर नहीं बनना चाहिए.
महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होना है, जबकि प्रचार का आज अंतिम दिन है. अकेले बीएमसी में 227 वार्डों के लिए 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीएमसी में शिवसेना (यूबीटी)-मनसे और बीजेपी-शिंदे सेना का गठबंधन आमने-सामने है, जबकि कांग्रेस गठबंधन और एनसीपी गुट अलग-अलग लड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र के डोंबिवली में दो सहयोगी दल, बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं की हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में दोनों ही दलों के दो-दो पदाधिकारी घायल हो गए.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन उम्मीदवारों की अर्जी पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया जो 30 दिसंबर को शाम 5 बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को पूरा नहीं कर सके थे. अदालत ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले में सुनवाई 21 जनवरी को चुनाव के 6 दिन बाद करेगी. ऐसे उम्मीदवार अब इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या वे अपनी अर्जी सुप्रीम कोर्ट ले जाएं.
महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए 'लाड़की बहिन' योजना के तहत जनवरी महीने का एडवांस भुगतान रोकने का आदेश दिया है. आयोग ने साफ किया कि नियमित लाभ दिए जा सकते हैं, लेकिन एडवांस पेमेंट और नए लाभार्थियों का चयन नियमों का उल्लंघन माना जाएगा.
कांग्रेस ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग से लाडकी बहिण योजना के बारे में शिकायत की है. इस योजना के तहत दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 की किश्तों में ₹3,000 की मदद योग्य लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में 14 जनवरी से पहले जमा कर दी जाएगी, जो राज्य में निगम चुनाव से एक दिन पहले है. देखें रिपोर्ट.
महाराष्ट्र और मुंबई की जनता की सोच और भावनाओं को समझने के लिए CVoter ने एक महत्वपूर्ण सर्वे किया है. यह सर्वे 8 जनवरी को मुंबई के सभी जिलों में बालिग लोगों के बीच किया गया. इस पोल में विभिन्न उम्र, लिंग, जाति, राजनीतिक समर्थक और भाषा-भाषी 1241 लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे में 5 फीसदी का मार्जिन ऑफ एरर रखा गया है जिससे यह परिणाम काफी विश्वसनीय माने जा सकते हैं. इस सर्वे के जरिए बीएमसी चुनाव और महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर जनता की राय सामने आई है.
महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर शिवसेना के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने माना है कि स्थानीय स्तर पर कई अहम फैसले होते हैं और बीजेपी को अपने सवालों का जवाब खुद देना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि महायुति में बदलाव आ रहा है लेकिन अभी कोई निकास नहीं है। इस बयान ने गठबंधन और चुनावी रणनीतियों पर नई बहस छेड़ दी है। राजनीतिक समीकरण और गठबंधन की भूमिका पर इसे नए नजरिए से देखा जा रहा है।
महाराष्ट्र में बीएमसी सहित उनतीस नगर निकाय चुनाव अगले दो दिनों में होने वाले हैं. इस बार गठबंधन टूटने और बनने के कारण राजनीतिक माहौल काफी जटिल हो चुका है. महायुति के भीतर फ्रेंडली फाइट और आघाडी के अंदर दोस्ताना संघर्ष देखे जा रहे हैं.
अंबरनाथ नगर परिषद में हंगामे के बीच सदाशिव पाटिल उपाध्यक्ष चुने गए. NCP के 4 पार्षदों ने अपनी ही पार्टी का व्हिप तोड़कर शिवसेना (शिंदे) का साथ दिया. भाजपा ने इसे नियमों के खिलाफ बताते हुए कोर्ट जाने की घोषणा की है.
तीनों सेनाओं की महिला अधिकारियों ने अरब सागर में करीब चार सप्ताह तक चलने वाली चुनौतीपूर्ण समुद्री यात्रा पूरी की. यह यात्रा कठिन परिस्थितियों में हुई, जिसमें महिला अधिकारी ने अपनी क्षमता और साहस का परिचय दिया. इस समुद्री प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद लौटने वाली महिला अधिकारियों से विशेष बातचीत की. देखें.