पालघर में एक 13 साल के बच्चे को अपनी 6 साल की चचेरी बहन की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है. लड़के को इस बात की जलन थी कि घर में सब बच्ची को उससे ज्यादा प्यार करते हैं. उसने हत्या का आइडिया हिंदी फिल्म 'रमन राघव' से लिया था.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन में अंदरूनी कलह की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि आप अपनी ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमें कितना भी लड़ाने की कोशिश करें, लेकिन हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है. फडणवीस ने मजाकिया लहजे में कहा कि इतनी गर्मी में कोल्ड वॉर कैसे हो सकता है? हमारे बीच सब कुछ 'ठंडा ठंडा, कूल कूल' है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने शुरुआती तीन मिनट में कहा कि यह हमारी सरकार का नया कार्यकाल है, लेकिन हम सभी एक जैसे हैं. मेरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच सिर्फ 'सीएम की कुर्सी' का ही फेरबदल हुआ है, लेकिन अजित दादा (अजित पवार) उसी कुर्सी पर हैं, इसलिए उनके लिए कोई टेंशन नहीं है. इस पर अजित पवार ने हंसी में कहा कि अगर आप अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या करूं.
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर 2 मार्च को स्टेशन थाने पहुंचीं और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई...केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद हड़कंप मच गया है
महाराष्ट्र के ठाणे में 35 वर्षीय महिला ने 15 साल के प्रेम संबंध में धोखा मिलने पर आत्महत्या कर ली. आरोपी युवक ने शादी का वादा किया था लेकिन परिवार के दबाव में दूसरी शादी कर ली. विवादों के बाद 28 फरवरी को महिला ने फांसी लगा ली. पुलिस ने वीडियो संदेश के आधार पर युवक व उसके भाई-बहन को गिरफ्तार किया है.
एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल इस बैठक से नदारद रहे. उनके कार्यालय की ओर से बताया गया कि वह पहले से तय कार्यक्रम के कारण अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त हैं. लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जयंत पाटिल भाजपा के संपर्क में हैं, जिससे गठबंधन के भीतर अटकलें तेज हो गई हैं.
महाराष्ट्र में बेटी से छेड़छाड़ के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे खुद थाने पहुंचीं. उन्होंने पुलिस अधिकारिों से मिलकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की. रक्षा खडसे का आरोप है कि बेटी के साथ जो सुरक्षाकर्मी थे, उन्हें भी धमकाया और उनका कॉलर पकड़ा. देखें ये वीडियो.
मुक्ताईनगर तहसील के कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान कुछ आवारा लड़कों ने केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी समेत कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया जिसकी शिकायत लेकर रक्षा खडसे पुलिस थाने पहुंचीं. छेड़छाड़ के इस मामले में रक्षा खडसे के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी चार महीने की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी तीन बच्चों का पिता था, बेटी के जन्म के बाद से अपनी पत्नी से लगातार झगड़ा कर रहा था. घटना के दिन जब उसकी पत्नी बाहर गई थी, तब उसने पर्दे की डोरी से बच्ची का गला घोंटकर उसे मार डाला.
मुंबई एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जो अपने पेट में 100 कोकीन से भरे कैप्सूल छुपाकर आ रही थी. इस महिला को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. जांच के दौरान उसने कबूल किया कि उसने ड्रग्स से भरे कैप्सूल निगले हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 1,096 ग्राम कोकीन बरामद हुई.
महाराष्ट्र के लातूर में शनिवार को SSC परीक्षा के दौरान उर्दू माध्यम के कुछ छात्रों को गलत प्रश्नपत्र दे दिया गया, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह घटना विमलाबाई देशमुख स्कूल परीक्षा केंद्र पर हुई.
उद्धव गुट के सांसद नागेश अष्टीकर ने कहा कि आज की बैठक में उद्धव ठाकरे के साथ संगठन के मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी सांसद पार्टी नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़े हैं, कोई भी सांसद नाराज नहीं है, न ही किसी के पार्टी छोड़ने की बात है.
महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में कस्टम विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लोगों से 12.2 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. आरोपी ने फर्जी आईडी और दस्तावेज देकर पीड़ितों को भरोसे में लिया और मोटी रकम वसूल ली. जब नौकरी नहीं मिली और पैसे भी वापस नहीं हुए, तो पीड़ितों ने शिकायत पुलिस से की.
महाराष्ट्र के पुणे में महिला से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इसी बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बयान आया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार तक लोग सवाल उठा रहे थे कि उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.
मातोश्री में शिवसेना यूबीटी ने गुजरात कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें गुजरात राज्य में पार्टी की स्थिति को सुदृढ़ करने पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं की दृष्टि है कि वे बूथ स्तर पर काम करेंगे और जनता को एक नया और प्रभावी विकल्प प्रदान करेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम के माध्यम से चुनाव जीतने का आरोप लगाया और दावा किया कि शिवसेना ने ही बीजेपी को विस्तार में मदद की है।
EOW ने उन्नाथन अरुणाचलम उर्फ अरुण के खिलाफ नोटिस जारी कर उसके बारे में जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की. उन्नतन पर गबन की गई राशि में से 40 करोड़ रुपये लेने का आरोप है. आरोपी उन्नाथन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है, ताकि वह देश छोड़कर फरार न हो सके.
कोर्ट में पुणे पुलिस ने आरोपी की 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी. पुलिस ने तर्क दिया था कि मामले को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया रही है. अपराध करने के बाद आरोपी के हाथ में मोबाइल फोन देखा गया है. उसके कपड़े और मोबाइल जब्त किए जाने चाहिए. पूरी तरह से मेडिकल जांच अनिवार्य है. उससे पूछताछ जरूरी है कि क्या उसने पहले भी ऐसे अपराध किए हैं? क्या उसके साथ कोई साथी शामिल है? इन पहलुओं की जांच की जानी चाहिए.
मुंबई के नजदीक अलीबाग क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई, जब मछली पकड़ने वाली एक बोट में अचानक आग लग गई। इस बोट में कुल 18 लोग सवार थे जिन्हें त्वरित प्रतिक्रिया में कोस्टगार्ड और नौसेना के जवानों ने सुरक्षित निकाला। यह हादसा सुबह के 3 से 4 बजे के बीच में हुआ जब बोट तट से 7 से 8 नॉटिकल मील की दूरी पर थी। आग लगने के कारण का अभी कोई ठोस पता नहीं चल पाया है, हालांकि आशंका है कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आग लगी हो सकती है। बोट और उसके सभी सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस घटना ने समुद्री यात्रा की सुरक्षा पर नए सिरे से प्रश्नचिन्ह लगायें हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और NCP शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख का पुणे रेप केस में कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. जिससे ऐसी घिनौनी किस्म की वारदात को अंजाम देने वालों में खौफ पैदा हो. जिससे इस प्रकार घटनाओं में काफी गिरावट देखने को मिलेगी. देखें वीडियो.
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. जैसा वो खुद ही कहते हैं कि उनका नाम ही लोगों के लिए काफी हैं. हालांकि बच्चन साहब को भी आम जनता की तरह सरकारी कामों के लिए सवालों का सामना करना पड़ता है.
पुणे के रेप केस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दत्तात्रेय गाडे को देर रात 1:30 बजे शिरूर तहसील से हिरासत में लिया है. किसी गन्ने के खेत में वो छुपा हुआ था. पुलिस की 13 से ज्यादा टीमें तीन दिनों से आरोपी की तलाश में थी. देखें वीडियो.