scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र

13 साल के लड़के ने कर दी 6 साल की बहन की हत्या, पत्थर से कुचला सिर (ai image)

'सब उसे ही प्यार करते थे...' 13 साल के लड़के ने कर दी 6 साल की बहन की हत्या, पत्थर से कुचला सिर

03 मार्च 2025

पालघर में एक 13 साल के बच्चे को अपनी 6 साल की चचेरी बहन की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है. लड़के को इस बात की जलन थी कि घर में सब बच्ची को उससे ज्यादा प्यार करते हैं. उसने हत्या का आइडिया हिंदी फिल्म 'रमन राघव' से लिया था.

सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार

'हमारे बीच सब ठंडा ठंडा-कूल कूल', शिंदे से कोल्ड वॉर की अटकलों पर बोले सीएम फडणवीस

02 मार्च 2025

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन में अंदरूनी कलह की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि आप अपनी ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमें कितना भी लड़ाने की कोशिश करें, लेकिन हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है. फडणवीस ने मजाकिया लहजे में कहा कि इतनी गर्मी में कोल्ड वॉर कैसे हो सकता है? हमारे बीच सब कुछ 'ठंडा ठंडा, कूल कूल' है.

सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार

'आप CM की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या करूं?', फडणवीस के सामने अजित ने शिंदे पर कसा तंज

02 मार्च 2025

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने शुरुआती तीन मिनट में कहा कि यह हमारी सरकार का नया कार्यकाल है, लेकिन हम सभी एक जैसे हैं. मेरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच सिर्फ 'सीएम की कुर्सी' का ही फेरबदल हुआ है, लेकिन अजित दादा (अजित पवार) उसी कुर्सी पर हैं, इसलिए उनके लिए कोई टेंशन नहीं है. इस पर अजित पवार ने हंसी में कहा कि अगर आप अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या करूं.

केंद्रीय मंत्री Raksha Khadse की बेटी संग हुई छेड़छाड़

02 मार्च 2025

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर 2 मार्च को स्टेशन थाने पहुंचीं और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई...केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद हड़कंप मच गया है

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

15 साल के प्रेम संबंध में धोखा: विवाह का वादा कर शख्स मुकरा, युवती ने की आत्महत्या

02 मार्च 2025

महाराष्ट्र के ठाणे में 35 वर्षीय महिला ने 15 साल के प्रेम संबंध में धोखा मिलने पर आत्महत्या कर ली. आरोपी युवक ने शादी का वादा किया था लेकिन परिवार के दबाव में दूसरी शादी कर ली. विवादों के बाद 28 फरवरी को महिला ने फांसी लगा ली. पुलिस ने वीडियो संदेश के आधार पर युवक व उसके भाई-बहन को गिरफ्तार किया है.

क्या बीजेपी के संपर्क में हैं एनसीपी पवार गुट के नेता? MVA की मीटिंग में नहीं पहुंचे जयंत पाटिल

02 मार्च 2025

एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल इस बैठक से नदारद रहे. उनके कार्यालय की ओर से बताया गया कि वह पहले से तय कार्यक्रम के कारण अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त हैं. लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जयंत पाटिल भाजपा के संपर्क में हैं, जिससे गठबंधन के भीतर अटकलें तेज हो गई हैं.

शिकायत कराने खुद थाने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे, जानें मामला

02 मार्च 2025

महाराष्ट्र में बेटी से छेड़छाड़ के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे खुद थाने पहुंचीं. उन्होंने पुलिस अधिकारिों से मिलकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की. रक्षा खडसे का आरोप है कि बेटी के साथ जो सुरक्षाकर्मी थे, उन्हें भी धमकाया और उनका कॉलर पकड़ा. देखें ये वीडियो.

केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, सुरक्षाकर्मी से बदसलूकी... FIR दर्ज करवाने खुद थाने पहुंचीं रक्षा खडसे

02 मार्च 2025

मुक्ताईनगर तहसील के कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान कुछ आवारा लड़कों ने केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी समेत कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया जिसकी शिकायत लेकर रक्षा खडसे पुलिस थाने पहुंचीं. छेड़छाड़ के इस मामले में रक्षा खडसे के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मासूम बेटी की पिता ने की हत्या. (Representational image)

मुंबई में चार महीने की मासूम बेटी को पिता ने मार डाला... मां बाहर से लौटी तो मिली लाश

02 मार्च 2025

मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी चार महीने की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी तीन बच्चों का पिता था, बेटी के जन्म के बाद से अपनी पत्नी से लगातार झगड़ा कर रहा था. घटना के दिन जब उसकी पत्नी बाहर गई थी, तब उसने पर्दे की डोरी से बच्ची का गला घोंटकर उसे मार डाला.

मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला. (Photo: AI)

महिला ने निगल लिए कोकीन से भरे 100 कैप्सूल... ब्राजील से मुंबई पहुंची तो एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

02 मार्च 2025

मुंबई एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जो अपने पेट में 100 कोकीन से भरे कैप्सूल छुपाकर आ रही थी. इस महिला को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. जांच के दौरान उसने कबूल किया कि उसने ड्रग्स से भरे कैप्सूल निगले हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 1,096 ग्राम कोकीन बरामद हुई.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.

SSC Exam में उर्दू मीडियम के स्टूडेंट्स को मिला अंग्रेजी का गलत क्वेश्चन पेपर

01 मार्च 2025

महाराष्ट्र के लातूर में शनिवार को SSC परीक्षा के दौरान उर्दू माध्यम के कुछ छात्रों को गलत प्रश्नपत्र दे दिया गया, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह घटना विमलाबाई देशमुख स्कूल परीक्षा केंद्र पर हुई.

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

उद्धव ठाकरे के आवास पर पार्टी सांसदों की अहम बैठक खत्म, संगठन और भविष्य की रणनीति पर हुआ मंथन

01 मार्च 2025

उद्धव गुट के सांसद नागेश अष्टीकर ने कहा कि आज की बैठक में उद्धव ठाकरे के साथ संगठन के मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी सांसद पार्टी नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़े हैं, कोई भी सांसद नाराज नहीं है, न ही किसी के पार्टी छोड़ने की बात है.

नौकरी के नाम पर ठगी. (Photo: AI)

कस्टम विभाग में नौकरी लगवाने का दिया झांसा, 4 लोगों से ठग लिए 12.2 लाख रुपये

01 मार्च 2025

महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में कस्टम विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लोगों से 12.2 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. आरोपी ने फर्जी आईडी और दस्तावेज देकर पीड़ितों को भरोसे में लिया और मोटी रकम वसूल ली. जब नौकरी नहीं मिली और पैसे भी वापस नहीं हुए, तो पीड़ितों ने शिकायत पुलिस से की.

फाइल फोटो

'ऐसी घटनाएं कहीं नहीं होनी चाहिए', पुणे रेप केस में बोले डिप्टी CM अजित पवार

01 मार्च 2025

महाराष्ट्र के पुणे में महिला से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इसी बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बयान आया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार तक लोग सवाल उठा रहे थे कि उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.

शिवसेना UBT के गुजरात कार्यकर्ताओं ने मातोश्री में की बैठक, संगठन मजबूती पर चर्चा

28 फरवरी 2025

मातोश्री में शिवसेना यूबीटी ने गुजरात कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें गुजरात राज्य में पार्टी की स्थिति को सुदृढ़ करने पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं की दृष्टि है कि वे बूथ स्तर पर काम करेंगे और जनता को एक नया और प्रभावी विकल्प प्रदान करेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम के माध्यम से चुनाव जीतने का आरोप लगाया और दावा किया कि शिवसेना ने ही बीजेपी को विस्तार में मदद की है।

मुंबई बैंक घोटाले के एक और आरोपी उन्नाथन अरुणाचलम पर इनाम घोषित किया गया है

बैंक घोटाले में एक और गिरफ्तारी, कारोबारी उन्नाथन अरुणाचलम पर इनाम घोषित

28 फरवरी 2025

EOW ने उन्नाथन अरुणाचलम उर्फ अरुण के खिलाफ नोटिस जारी कर उसके बारे में जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की. उन्नतन पर गबन की गई राशि में से 40 करोड़ रुपये लेने का आरोप है. आरोपी उन्नाथन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है, ताकि वह देश छोड़कर फरार न हो सके.

पुणे बस रेप: आरोपी ने तीन बार की जान देने की कोशिश! 5 केस पहले से दर्ज

28 फरवरी 2025

कोर्ट में पुणे पुलिस ने आरोपी की 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी. पुलिस ने तर्क दिया था कि मामले को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया रही है. अपराध करने के बाद आरोपी के हाथ में मोबाइल फोन देखा गया है. उसके कपड़े और मोबाइल जब्त किए जाने चाहिए. पूरी तरह से मेडिकल जांच अनिवार्य है. उससे पूछताछ जरूरी है कि क्या उसने पहले भी ऐसे अपराध किए हैं? क्या उसके साथ कोई साथी शामिल है? इन पहलुओं की जांच की जानी चाहिए.

मुंबई: अलीबाग में समुद्र में मछुआरों की बोट में लगी आग, 18 लोगों की जान बचाई गई

28 फरवरी 2025

मुंबई के नजदीक अलीबाग क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई, जब मछली पकड़ने वाली एक बोट में अचानक आग लग गई। इस बोट में कुल 18 लोग सवार थे जिन्हें त्वरित प्रतिक्रिया में कोस्टगार्ड और नौसेना के जवानों ने सुरक्षित निकाला। यह हादसा सुबह के 3 से 4 बजे के बीच में हुआ जब बोट तट से 7 से 8 नॉटिकल मील की दूरी पर थी। आग लगने के कारण का अभी कोई ठोस पता नहीं चल पाया है, हालांकि आशंका है कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आग लगी हो सकती है। बोट और उसके सभी सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस घटना ने समुद्री यात्रा की सुरक्षा पर नए सिरे से प्रश्नचिन्ह लगायें हैं।

पुणे रेप केस में अनिल देशमुख ने की शक्ति कायदा लागू करने की मांग

28 फरवरी 2025

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और NCP शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख का पुणे रेप केस में कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. जिससे ऐसी घिनौनी किस्म की वारदात को अंजाम देने वालों में खौफ पैदा हो. जिससे इस प्रकार घटनाओं में काफी गिरावट देखने को मिलेगी. देखें वीडियो.

Caste को लेकर अम‍िताभ बच्चन का बयान

28 फरवरी 2025

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. जैसा वो खुद ही कहते हैं कि उनका नाम ही लोगों के लिए काफी हैं. हालांकि बच्चन साहब को भी आम जनता की तरह सरकारी कामों के लिए सवालों का सामना करना पड़ता है.

पुणे रेप केस में पुलिस को बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी दत्तात्रेय गाडे गिरफ्तार

28 फरवरी 2025

पुणे के रेप केस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दत्तात्रेय गाडे को देर रात 1:30 बजे शिरूर तहसील से हिरासत में लिया है. किसी गन्ने के खेत में वो छुपा हुआ था. पुलिस की 13 से ज्यादा टीमें तीन दिनों से आरोपी की तलाश में थी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement