कोरोना महामारी के इस दौर को फर्जी डॉक्टरों ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया है. ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले में सामने आई है. (वाशिम से जका खान की रिपोर्ट)
वाशिम ज़िले के कारंजा शहर में रोशन क्लिनिक में एलोपैथिक दवाओं का अवैध रूप से ज़खीरा रखा होने की जानकारी तहसीलदार को मिली.
स्थानीय आरोग्य प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने दवाखाने पर छापा मारा. जब छापा मारा गया उस समय डॉक्टर शोएब खान के दवाखाने में 2 मरीजों को सलाईन लगी हुई थी. आयुर्वेदिक डिग्री की आड़ में यह डॉक्टर ऐलोपैथिक दवाइयों को बेच रहा था.
इतना ही नही जांच में सामने आया कि यह डॉक्टर कोरोना मरीजों पर भी इलाज कर रहा था. टीम ने वहां पर हर चीज की बारीकी से जांच की तो कई बातें सामने आईं.