scorecardresearch
 
Advertisement
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र: बेटी की शादी के लिए बचाए पैसे बाढ़ में भीगे, सड़क पर सुखाने को मजबूर

महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर (फोटो आजतक)
  • 1/5

महाराष्ट्र के भंडारा में आई बाढ़ से लोग परेशान हैं. लेकिन एक मजदूर परिवार पर अलग तरह की मुसीबत आ गई है. बेटी की शादी के लिए जुटाई रकम बाढ़ में भीग गई. अगले महीने मजदूर को अपनी बेटी की शादी करनी थी. अब बचे हुए रुपयों को सड़क पर सुखाने के मजबूर है यह परिवार. जिससे अपनी बेटी की शादी कर सके. 

(इनपुट: धनंजय बलिराम साबले)

महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर (फोटो आजतक)
  • 2/5

पैसों के अलावा शादी के लिए इकट्ठा किया गया सारा सामान भी बाढ़ के पानी में बह गया. इस गरीब परिवार पर चारों तरफ से आफत आ गई है. अगले महीने बेटी की शादी होनी थी. विदर्भ में की वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ आ गई है. 

महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर (फोटो आजतक)
  • 3/5

कुछ इलाकों में बाढ़ के पानी का असर कुछ कम हुआ है, लेकिन नुकसान की कई खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. किसी का सामान खराब गया तो किसी का मकान टूट गया. स्लम एरिया की झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.  

Advertisement
महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर (फोटो आजतक)
  • 4/5

बाढ़ ने भंडारा और गोंदिया जिले में 1994 के बाद ऐसी तबाही मचाई है. जिले के 62 गांव पर इसका खासा असर देखने को मिला है. बाढ़ से करीब 18,000 लोग प्रभावित हुए हैं. जिन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है. जिले के कई मकान, किसानों की धान की फसल समेत कई चीज़ें इस बाढ़ की चपेट में आ गई हैं. 

महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर (फोटो आजतक)
  • 5/5

बाढ़ग्रस्त इलाकों में रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की 4 टीमों को पुणे से नागपुर एयरलिफ्ट किया गया है. ये टीमें नागपुर व चंद्रपुर जिले में प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग कर रही हैं. चंद्रपुर के ब्रह्मपुरी इलाके के 5 गांव में वैनगंगा नदी का पानी भर गया है.

Advertisement
Advertisement