scorecardresearch
 
Advertisement
महाराष्ट्र

मुंबई: लिफ्ट आने से पहले ही अंदर घुस गए रिटेल चेन कंपनी के डायरेक्टर, कुचलकर मौत

बिजनेसमैन विशाल मेवानी.
  • 1/5

मुंबई में रिटेल चेन कोहिनूर इलेक्ट्रॉनिक्स के डायरेक्टर की लिफ्ट में दबने से रविवार को मौत हो गई. वह अपने दोस्त के पास जा रहे थे लेकिन लिफ्ट आने से पहले ही अंदर घुस गए जिसमें कुचलकर उनकी मौत हो गई.

बिजनेसमैन विशाल मेवानी.
  • 2/5

मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, उनके दोस्त ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम को विशाल मेवानी (46) अपने दफ्तर का काम खत्म कर अपनी बेटी रेशम के साथ एक दोस्त के यहां गए थे.

बिजनेसमैन विशाल मेवानी.
  • 3/5

विशाल मेवानी के दोस्त की ब्यूना विस्टा नाम की टू स्टोरी बिल्डिंग, मुंबई के वर्ली में थी. उन्होंने बिल्डिंग में ऊपर जाने के लिए 2 नंबर का बटन दबाया लेकिन लिफ्ट आने से पहले ही वह अंदर चले गए.

Advertisement
बिजनेसमैन विशाल मेवानी.
  • 4/5

जब उन्हें अहसास हुआ कि लिफ्ट तो उनके ऊपर है. जैसे ही वह बाहर निकलने को हुए, लिफ्ट ने उन्हें कुचल दिया. वहां तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया और विशाल को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
 

बिजनेसमैन विशाल मेवानी.
  • 5/5

विशाल मेवानी के दांतों में कुछ प्रॉब्लम थी, इसलिए वह अपने दोस्त के यहां आए थे कि वह कोई अच्छा दांतों का डॉक्टर उन्हें सजेस्ट कर सकें. इस हादसे में उनकी बेटी बाल-बाल बच गईं.

Advertisement
Advertisement