महाराष्ट्र के भिवंडी में कोरोना वैक्सीन लगाने के कुछ देर बाद एक शख्स की मौत की खबर पूरे शहर में खलबली मचा दी है. जानकारी के मुताबिक, सुखदेव किरदत जिनकी उम्र 44 साल थी. पेशे से सुखदेव एक डॉक्टर के यहां ड्राइवर का काम किया करते थे. ( इनपुट-विक्रांत चौहान)
सुखदेव ने एक महीना पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी जिसके बाद आज वह अपनी दूसरी डोज की वैक्सीन लेने के लिए वैक्सीन सेंटर पर पहुंचे थे. वहां मौजूद स्टाफ में सुखदेव को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई और कुछ देर ऑब्जर्वेशन में रखा लेकिन उसके तुरंत बाद सुखदेव की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई.
सुखदेव को आनन-फानन में भिवंडी के इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन भिवंडी के इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुखदेव की मौत हो चुकी थी. खबर आग की तरह पूरे शहर में फैली अस्पताल के बाहर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगा दिया गया.
घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई. मामला कोरोना वायरस की वैक्सीन का था इसलिए अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से हर चीज की जांच की. वहीं, मौत का कारण क्या है यह तो पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
भिवंडी निजामपुर नगर निगम के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी केआर खरात का कहना है कि टीका लगाए जाने के बाद मृतक को लगभग बीस मिनट के बाद चक्कर आना शुरू हो गया. संदेह है कि वह तीस मिनट बाद वह मर गया. परिवार ने खुलासा किया है कि वह रक्तचाप से संबंधित समस्याओं से पीड़ित था. हम उनकी मृत्यु का सही कारण जानने के लिए जेजे अस्पताल से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.