scorecardresearch
 
Advertisement
महाराष्ट्र

मुंकेश अंबानी के घर के बाहर कमांडो तैनात, संदिग्ध कार की देखें तस्वीरें

मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के पास संदिग्ध स्कॉर्पियो
  • 1/5

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी के बंगले एंटीलिया के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली हैं. मुंबई पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. सूचना मिलते पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गाड़ी की जांच शुरू कर दी है.

मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के पास संदिग्ध स्कॉर्पियो
  • 2/5

दरअसल, मुकेश अंबानी के घर के पास काफी सुरक्षा रहती है. संदिग्ध स्कॉर्पियो को गुरुवार को मुंबई के पेडर रोड स्थित अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया के पास देखा गया. संदिग्ध स्कॉर्पियो मिलने के बाद अंबानी के सुरक्षा कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया जिसके बाद कई पुलिसकर्मी और कमांडो मौके पर पहुंचे.  

आश्चर्य की बात ये है कि स्कॉर्पियो के अंदर से कुछ नंबर प्लेट भी मिलीं हैं. वाहन के अंदर मिलीं नंबर प्लेटों की भी जांच की जा रही है.

मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के पास संदिग्ध स्कॉर्पियो
  • 3/5

इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल जांच मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है, हालांकि एटीएस के अधिकारी भी जांच कर रहे हैं कि कोई आतंकी एंगल तो नहीं है.

Advertisement
मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के पास संदिग्ध स्कॉर्पियो
  • 4/5

बता दें कि मुकेश अंबानी का घर लगभग 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है. इसे दुनिया का सबसे महंगे घरों में से एक माना जाता है. इस‍का नाम 'एंटीलिया' है. कहा जाता है कि अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम 'एंटीलिया' रखा गया है.

मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के पास संदिग्ध स्कॉर्पियो
  • 5/5

महल जैसे दिखने वाले इस घर की ऊंचाई 27 मंजिल है. ये घर कुल 4,00,000 स्‍क्‍वायर फीट में बना है. खास बात ये है कि घर के हर कमरे का इंटीरियर दूसरे से अलग दिखता है. 'एंटीलिया' वर्ष 2010 में बनकर तैयार हुआ था. इस घर की चर्चा पूरी दुनिया में होती रहती है.

Advertisement
Advertisement