भारी बारिश का कितना भयानक अंजाम हो सकता है, यह गुजरात और महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे से लगातार हुई बारिश की वजह से मुंबई रूट की दर्जन भर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. कई ट्रेनें बीच रास्ते में ही टर्मिनेट कर दी गईं.
बारिश की वजह से मुंबई से लेकर गुजरात तक सब बेहाल हैं. इतनी बारिश हुई है कि सड़क से लेकर पटरी तक डूबी हुई है. वलसाड से लेकर मुंबई तक कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मुंबई तो मानो तालाब में तब्दील हो गई है.
मुंबई से सटे ठाणे में भी बारिश से बुरा हाल है. सड़कों पर पानी भर गया है. मीठी नदी में पानी खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है. लगातार भारी बारिश से ट्रैक पर पानी भर गया है. लोकल ट्रेनों को भी रोकना पड़ा, प्लेटफॉर्म पर सैंकड़ों लोगों के पास इंतजार करने के अलावा कोई और चारा नहीं है.
ऐसा ही कुछ हाल गुजरात के वलसाड का भी है. यहां इतनी बारिश हुई कि पटरियां पानी में डूब गईं. नतीजा यह हुआ है कि जहां ट्रेनें थीं, वहीं खड़ी हैं.
बारिश का कहर गुजरात के कई शहरों से लेकर मुंबई तक पर असर डाल रहा है. गुजरात से मुंबई जाने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और कई देरी से चल रही हैं. बारिश के कारण मुंबई-सूरत हाईवे को भी बंद करना पड़ा है. मुंबई लोकल ट्रेनें भी 15-20 मिनट की देरी से चलीं. मौसम विभाग की मानें, तो बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. मतलब साफ है कि लोगों की मुसीबत का सिलसिला भी जारी रहेगा.
बारिश के चलते जो ट्रेनें रद्द हुईं वो इस प्रकार हैं:
12929/12930 (वलसाड-दहोद, इंटरसिटी एक्सप्रेस)
12922/12921 (सूरत-मुंबई सेंट्रल, सूरत फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस)
12933 (मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद, कर्णवती एक्सप्रेस)
12931 (मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद, डबल डेकर एक्सप्रेस)
12934 (अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, कर्णवती एक्सप्रेस)
59024/59023 (वलसाड-मुंबई सेंट्रल, वलसाड फास्ट पैसेंजर)
59038 (सूरत-विरार शटल)
59047 (विरार-सूरत शटल)
19114/19113 (वडोदरा-भिलाड, वडोदरा एक्सप्रेस)
19109/19110 (वलसाड-अहमदाबाद, वलसाड गुजरात क्वीन एक्सप्रेस)
19130/ 19129 (अहमदाबाद-वडोदरा, अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस)
कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया:
12932 (अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, डबल डेकर एक्सप्रेस)
सूरत से मुंबई के बीच इसे कैंसल कर दिया गया है.
59050 (विरामगम-वलसाड एक्सप्रेस)
वडोदरा से वलसाड के बीच इसे कैंसल कर दिया गया है.
19011 (मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस)
वापी पर इसे रोक दिया गया है.
12009 (मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस)
उदवाडा पर इसे रोक दिया गया है.
19012 (अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस)
सूरत पर इसे रोक दिया गया है.