महाराष्ट्र में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक सरकारी अस्पताल में नौकरी दिलाने का वादा करके एक गिरोह ने दस लोगों से 13.4 लाख रुपये ठग लिए. ठगी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में से एक की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शुक्रवार को मोहम्मद रजा अब्दुल रशीद शेख, अभिजीत कुलकर्णी और प्रकाश दुर्वे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.
शिकायत के अनुसार, आरोपी जनवरी 2023 से ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से पीड़ितों से पैसे ले रहा था, उन्हें एक सरकारी अस्पताल के एक्स-रे बिलिंग विभाग में नौकरी दिलाने का वादा किया था.
अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने कथित तौर पर ठाणे नगर निगम आयुक्त द्वारा जारी किए गए ऑफर लेटर, प्रशिक्षण और ज्वाइनिंग लेटर, नियुक्ति पत्र आदि के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे.
उन्होंने कहा कि इस रैकेट का खुलासा तब हुआ जब पीड़ितों ने सरकारी कार्यालय से संपर्क किया और पत्रों की वास्तविकता की जांच करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की, पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है.