scorecardresearch
 

डिप्टी सीएम अजीत पवार बोले- महाराष्ट्र में 10 मंत्री समेत 20 से अधिक विधायक कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दो लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद है. फिलहाल राज्य में ओमक्रॉन के 454 केस हैं.

Advertisement
X
डिप्टी सीएम अजीत पवार
डिप्टी सीएम अजीत पवार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकार और सख्ती करने का फैसला ले सकती है
  • 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 8067 नए केस आए

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है, ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इस खतरनाक वैरिएंट के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने चौंकाने वाले जानकारी दी है

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी को डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बताया कि सूब के 10 मंत्री समते 20 से अधिक विधायक जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अगर राज्य में कोविड के केस ऐसे ही बढ़ते हैं तो सरकार और सख्ती करने का फैसला ले सकती है. 

महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दो लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद है. फिलहाल राज्य में ओमक्रॉन के 454 केस हैं. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 8067 नए मामले सामने आए, जबकि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी चार पीड़ित मिले थे.

इधर, मुंबई की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. वहां पर कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं. संक्रमण दर भी काफी ज्यादा हो गया है. कई पाबंदियां पहले ही लगाई जा चुकी हैं और आने वाले दिनों में ये दायरा बढ़ता दिख सकता है. 

Advertisement

देश में ओमिक्रॉन के 1431 केस

देश में कुल ओमिक्रॉन केस 1,431 हो चुके हैं. कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. देश में लगातार नया वैरिएंट भी पांव पसारता जा रहा है. देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. नए साल पर कई राज्यों में सख्ती बरती जा रही है. 

Advertisement
Advertisement