महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक मार्ग पर एक निजी मिनी बस के पलट जाने से दस लोग घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे कसारा घाट पर हुई जब लगभग 20 लोग बस में सवार होकर पड़ोसी मुंबई के कफ परेड से नासिक के सिन्नर एक विवाह समारोह के लिए जा रहे थे.
चिंतामनवाड़ी मोड़ पर बस चालक ने पहियों पर नियंत्रण खो दिया. नतीजा ये हुआ कि बस पलट गई.कसारा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सुरेश गावित ने बताया कि घटना में दस लोगों को चोटें आईं.
घायलों तो शाहपुर और अन्य पड़ोसी शहरों के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि उनमें से चार की हालत गंभीर थी, उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में ऐसा ही मामला सामने आया था जो थोड़ी अधिक दुखद था. यहां शादी के जश्न के बीच एक सड़क दुर्घटना की वजह से मातम छा गया. दूल्हे के दोस्तों की कार डिवाइडर से टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई.इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई है और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी, जिस वजह ये हादसा हुआ.