महाराष्ट्र के बारामती से हत्या की दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीसी कॉलेज में पढ़ने वाले 12वीं क्लास के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम मृतक के साथ पढ़ने वाले छात्र ने दिया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचान अथर्व पोल नाम के लड़के के तौर पर हुई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपसी विवाद के चलते यह हत्या हुई. दोनों के बीच 15 दिन पहले बाइक चलाते समय कट मारने को लेकर झगड़ा हुआ था. उस समय दोनों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी थी.
12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र स्कूल बैक में चाकू लेकर आया था. जैसे ही अर्थव सामने आया, उस पर तोबड़तोड़ वार कर दिया. मौके पर ही अर्थव की मौत हो गई, इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को हिरासत में लिया और दूसरा फरार हो गया.
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेश बिरादर ने बताया कि मृतक और दोनों आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, घटना की जांच जारी है.
पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया दूसरा फरार
बता दें, हाल ही में पुणे और आसपास के क्षेत्रों में कोयता गैंग की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है और अब इस प्रकार की घटनाएं बारामती तक पहुंच गई हैं. बारामती जैसे शांतिपूर्ण शहर में इस तरह की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है.