scorecardresearch
 

नागपुर: नानी और मामी को डराने के लिए 12 साल के लड़के ने खींचा गैस का पाइप, जलकर मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में एक 12 साल के लड़के की उसी की लापरवाही के चलते मौत हो गई. वह अपनी नानी और मामी को डराने के लिए रसोई घर में गैस सिलेंडर की पाइप खींच रहा था. उसी दौरान वहां आग लग गई और वह झुलस गया. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नागपुर में 12 वर्षीय लड़के की आग में झुलस कर मौत
  • अपनी नानी और मामी को डराने की कर रहा था कोशिश
  • सिलेंडर से पाइप खींचते ही आग में झुलसा

महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मजाक के चलते एक 12 साल के लड़के की आग में झुलस कर मौत हो गई. हादसा सिविल लाइंस के सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी का है.

Advertisement

दरअसल, लड़का अपनी नानी और मामी को डराना चाहता था. इसके लिए उसने रसोई घर में जाकर गैस सिलेंडर की पाइप को निकाल दिया. लेकिन पाइप हटाते ही अचानक से उस में आग लग गई और वह आग में झुलस गया. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में लड़के की नानी भी घायल हो गई हैं.

सदर थाने के इंस्पेक्टर विनोद चौधरी के मुताबिक, लड़का आठवीं कक्षा में पढ़ रहा था. जब वह डेढ़ साल का था, तभी से उसके माता-पिता अलग रह रहे थे. बच्चे की मां छत्तीसगढ़ के रायपुर में रह रही थी. जबकि बच्चा अपनी नानी के घर नागपुर में रहता था.

उन्होंने बताया कि लड़के की नानी (60) और मामी (26) दोपहर 12.30 बजे रसोई में काम में व्यस्त थे. तभी लड़के को शरारत सूझी और उसने उन दोनों को डराने के इरादे से सिलेंडर का पाइप खींचना शुरू कर दिया. इसके लिए दोनों ने उसे काफी बार डांटा भी. लेकिन वह फिर भी शरारत करता रहा और यही शरारत उस पर भारी पड़ गई.

Advertisement

जैसे ही उसने सिलेंडर से पाइप खींची, वैसे ही अचानक से आग लग गई और लड़का उसमें झुलस गया. लड़के को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

 

Advertisement
Advertisement