scorecardresearch
 

13 साल की बच्ची ने टीचर को लेटर देकर किया पिता की हैवानियत का खुलासा

जब एक स्कूल की छात्रा ने अपनी टीचर को लेटर दिया तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि वो कोई छुट्टी की दरख्वास्त नहीं बल्कि एक ऐसा खुलासा है जिसे सुनकर उनके होश उड़ जाएंगे.

Advertisement
X
मां के सामने बच्ची से रेप करता था पिता
मां के सामने बच्ची से रेप करता था पिता

जब एक स्कूल की छात्रा ने अपनी टीचर को लेटर दिया तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि वो कोई छुट्टी की दरख्वास्त नहीं बल्कि एक ऐसा खुलासा है जिसे सुनकर उनके होश उड़ जाएंगे. लेटर में छात्रा ने लिखा था कि उसका पिता उससे बलात्कार करता है और उसकी मां पूरी जानकारी होने के बावजूद उसकी मदद नहीं करती.

Advertisement

घटना मुंबई के वाशी की है. ये खत मिलने के बाद टीचर ने एक स्थानीय एनजीओ से संपर्क किया और उनकी मदद से छात्रा के माता-पिता के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया. सातवीं क्लास में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा ने अपनी टीचर को पिछले हफ्ते ये खत दिया था. जिसमें लिखा था कि 'मेरे पिता मेरा रेप करते हैं और मेरी मां इसमें मेरी कोई मदद नहीं करती.'

पिता की हैवानियत का शिकार हुई पीड़िता की बड़ी बहन
पुलिस के मुताबिक लड़की का पिता एक फल विक्रेता है. लड़की ने अपने बयान में कहा कि 'मेरे पिता मेरी मां के सामने मेरे साथ रेप करते हैं, जिसके बाद मां मुझे खाने के लिए गोली देती है. वह मेरा रेप तबसे कर रहे हैं जब मैं सात साल की थी.' पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं गोली प्रेग्नेंट न होने के लिए तो नहीं दी गई थी. पीड़िता की एक बड़ी बहन, एक बड़ा भाई और दो छोटे भाई हैं. जिनकी गैरमौजूदगी में उसके साथ रेप होता था. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की बड़ी बहन घर पर नहीं रहती है. छात्रा ने बताया कि उसकी बहन भी पिता के शोषण को सह चुकी है.

Advertisement

काउंसलिंग सेशन के बाद जुटाई हिम्मत
छात्रा ने ये खुलासा करने की हिम्मत स्कूल में हुए काउंसलिंग सेशन के बाद जुटाई. लड़की को अब एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे बालकेन्द्र में रखा गया है. उसके माता पिता के खिलाफ धारा 376, पोस्को एक्ट के सेक्शन 5(L)(N) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement