महाराष्ट्र के सांगली के शहीद बीएसएफ जवान नितिन कोली को सोमवार को अंतिम विदाई दी गई. नितिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल में फायरिंग के दौरान शहीद हो गए थे. उनकी अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा. नेता, स्थानीय नेता और प्रशासनिक अधिकारी इस मौके पर शामिल हुए.
राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने घोषणा की कि राज्य सरकार दोनों शहीद के बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी लेती है. शहीद के परिवार को राज्य सरकार की तरफ से 15 लाख रुपये देने की भी घोषणा की गई है.
किसान नेता और कोल्हापुर से सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि शहीद के परिवार को जमीन दी जाएगी साथ ही उसकी शिक्षित पत्नी को स्थिर नौकरी दी जाएगी. सांगली जिले से बीजेपी अध्यक्ष पृथ्वीराज देशमुख ने शहीद के परिवार के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार शहीद की पत्नी को नौकरी देने में सफल नहीं होती है तो बीजेपी सांगली यूनिट 15 दिनों में उन्हें नौकरी देगी.