scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में मिला 15 करोड़ साल पुराना जीवाश्म

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ने महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले के सिरोंचा में 15 करोड़ साल पुराने जीवाश्मों का पता लगाया है.

Advertisement
X
गढ़चिरोली में साल 2015 में भी मिला था डायनासोर का जीवाश्म
गढ़चिरोली में साल 2015 में भी मिला था डायनासोर का जीवाश्म

Advertisement

महाराष्ट्र के सिरोंच में जुरासिक युग के 70 जीवाश्म पाए गए हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ने महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले के सिरोंचा में 15 करोड़ साल पुराने जीवाश्मों का पता लगाया है. ये इलाका गोदावरी और प्राणहिता नदियों के बेसिन में स्थित है और ये भारत में एकमात्र ऐसी साइट हो सकती है, जहां दोनों जीव और वनस्पति जीवाश्म पाए जाते हैं.

बुधवार को पाए गए जीवाश्मों को 15-16 करोड़ साल पुराना बताया जा रहा है. सिरोंचा में जंगल के उपसंरक्षक तुषार चव्हाण ने कहा, 'हमें  डायनासोर जीवाश्म की हड्डियां और मछली का जीवाश्म मिला है. डायनासोर जीवाश्म में पसली, गले और पैर की अंगुली शामिल है.'

भारतीय भूगर्भीय सर्वेक्षण (जीएसआई) के सेवानिवृत्त उप-महानिदेशक धनंजय मोहाबे ने कहा कि खोजों से पता चलता है कि जुरासिक युग में कोटेशॉरस और बरपासौरस डायनासोर के अलावा तीसरे तरह के साओरोपॉड डायनासोर भी रहे होंगे. मोहाबे मिशिगन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेफरी विल्सन और वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ग्रेगरी विल्सन की टीमों का हिस्सा थे.

Advertisement

टीम के हिस्सा रहे पुरावनस्पति शास्त्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डीके कपगेट का कहना है कि सिरोंचा एक ऐसी साइट है, जहां  जुरासिक युग के जीवाश्मों के साथ लकड़ी, स्तनधारियों, सरीसृपों, मछलियों और पौधों के जीवाश्मों की कई किस्में पाई जाती हैं. 

Advertisement
Advertisement