scorecardresearch
 

NCB के 16 अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप, अभी तक सिर्फ 1 ही दोषी करार: RTI में खुलासा

एनसीबी ने ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से एनसीबी चर्चा में है. एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े पर आर्यन खान को गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगा भी लगा था. इतना ही नहीं ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाहों की साख पर सवाल उठाए गए थे.

Advertisement
X
2017 में एनसीबी का एक अफसर भ्रष्टाचार का दोषी भी पाया गया (फाइल फोटो)
2017 में एनसीबी का एक अफसर भ्रष्टाचार का दोषी भी पाया गया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2009 में एनसीबी अफसर पर पहली बार लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप
  • अभी एनसीबी के 16 अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के 16 अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं. यह जानकारी इंडिया टुडे द्वारा दायर आरटीआई के जवाब में एनसीबी की ओर से दी गई. 
 
हाल ही में एनसीबी ने ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से एनसीबी चर्चा में है. एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े पर आर्यन खान को गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगा भी लगा था. इतना ही नहीं ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाहों की साख पर सवाल उठाए गए थे. इतना ही नहीं आरोप लगे थे कि एनसीबी अधिकारियों ने शाहरुख खान से पैसे ऐंठने के लिए ये पूरी साजिश रची.  

Advertisement

एनसीबी ने जानकारी देने से किया इनकार

इंडिया टुडे की ओर से आरटीआई दाखिल कर ये जानने की कोशिश की गई, आखिर कितने एनसीबी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. एनसीबी ने आरटीआई अधिनियम की धारा 24 का हवाला देते हुए इस मुद्दे पर किसी भी जानकारी को साझा करने से इनकार कर दिया. इस धारा के तहत, खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को सामान्य जानकारी साझा करने से छूट दी गई है. 

लेकिन धारा 24 में भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों के बारे में जानकारी साझा करने से छूट नहीं मिली है. ऐसे में इंडिया टुडे ने जानकारी का खुलासा न करने के खिलाफ अपील दायर की. अपीलेट अथॉरिटी ने इंडिया टुडे की आरटीआई पर सहमति जताई और एनसीबी को 15 दिनों के अंदर यह जानकारी देने को कहा. ऐसे में एनसीबी के पास जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. 

Advertisement

2009 में पहली बार लगे थे आरोप

एनसीबी के मुताबिक, 2009 में पहली बार एनसीबी के अफसर पर कोई भ्रष्टाचार का केस लगा था. इसके बाद 2014 तक किसी अफसर पर भ्रष्टाचार का कोई केस नहीं लगा. लेकिन 2015 में 8 अफसर भी आरोपियों की लिस्ट में आ गए. 2018 में तीन अफसरों पर आरोप लगे. इसके बाद 2019 और 2020 में दो अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. मौजूदा समय में 16 अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. अभी तक कुल 17 अफसरों पर केस लग चुके हैं. इनमें से एक दोषी पाया गया है. 2009 में जिस अफसर पर आरोप लगे थे, वह 2017 में भ्रष्टाचार का आरोपी पाया गया. 

 

Advertisement
Advertisement