महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यावसायिक इमारत की 8वीं मंजिल से गिरने से 16 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, लड़के की मौत की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.
श्रीनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि मृतक की पहचान पंकज रामरतन यादव के रूप में हुई है और वह मुंबई के कुर्ला का रहने वाला था. पंकज गुरुवार रात 8 बजे एक व्यावसायिक इमारत की 8वीं मंजिल के खिड़की पर खड़ा था. इस दौरान वह अचानक गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- 'यह सिर्फ छोटा सा तोहफा है, अगली बार...' पार्सल खोलते ही उड़ गए होश, कारतूस के साथ मिली धमकी भरी चिट्ठी
घटना की जांच कर रही है पुलिस
श्रीनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. लड़के की मौत की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- Thane: डॉक्टर के केबिन से 21 लाख रुपये की चोरी, UP-बिहार के रहने वाले 3 अरेस्ट, 18 लाख बरामद