scorecardresearch
 

उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को मुंबई में करता था फॉलो, 16 साल के लड़के की हत्या के बाद शव को दफनाया

ठाणे के भिवंडी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक 16 साल के नाबालिग लड़के की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बताया कि मृतक योगेश शर्मा उज्जैन में एक गंगवार में मारे गए गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का सोशल मीडिया का फॉलो करता था. दुर्लभ की तरह ही अपने माथे पर टिका भी लगाता था.

Advertisement
X
नाबालिग के हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार
नाबालिग के हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार

मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक 16 साल के नाबालिग लड़के की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. लड़के के गायब होने के 11 दिनों बाद परिजनों को उसकी लाश मिली. पुलिस का कहना है कि योगेश रवि शर्मा का शव उन्होंने गड्ढा खोदकर निकाला गया. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

आरोपियों की पहचान आयुष वीरेंद्र झा, मनोज नारायण टोपे, संतोष सत्यनारायण तातिपामुल, अनिकेत तुकाराम खरात और शिवाजी धनराज माने के तौर पर हुई है.  इनमें से कुछ लड़कों का योगेश रवि शर्मा के साथ झगड़ा हुआ था और उन्होंने उसे खत्म करने की साजिश रची थी.

हत्या के बाद नाबालिग के शव को गड्ढे में दफनाया

इस घटना के बाद मृतक के माता-पिता को रो-रोकर बुरा हाल है. योगेश की मां कुसुम शर्मा ने पुलिस को बताया कि हत्या के पहले उनके बेटे को दो लड़के घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे. 

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि योगेश की हत्या तेज धारदार वाले हथियार से की गई थी. इसके बाद पत्थरों से उसका सिर कुचला गया था. फिर हत्यारों ने लाश को काल्हेर स्थित खाड़ी के किनारे सुनसान जगह पर गड्ढे में दफना दिया गया था. 

Advertisement

हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया

इस मामले पर डीसीपी नवनाथ डवले ने बताया कि मृतक योगेश शर्मा उज्जैन में एक गंगवार में मारे गए गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का सोशल मीडिया का फॉलो करता था. दुर्लभ की तरह ही अपने माथे पर टिका भी लगाता था. साथ ही कंधे पर गमछा या कपड़ा भी रखता था. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement