scorecardresearch
 

लव, एमएमएस और रेप के बाद हवालात की हवा

मुंबई में एक नाबालिक लड़की से रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. लड़की के पड़ोसी लड़के ने पहले उसके साथ फ्रेंडशिप की और उसके बाद प्यार करने का नाटक किया. लड़के ने मौका मिलते ही अश्लील एमएमएस बनाकर नाबालिक लड़की को ब्लैकमेल करने लगा.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

मुंबई में एक नाबालिक लड़की से रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. लड़की के पड़ोसी लड़के ने पहले उसके साथ फ्रेंडशिप की और उसके बाद प्यार करने का नाटक किया. लड़के ने मौका मिलते ही अश्लील एमएमएस बनाकर नाबालिक लड़की को ब्लैकमेल करने लगा.

Advertisement

मुंबई के कांदिवली चारकोप इलाके में अरविंद आनंद सावंत नाम के लड़के ने एमएमएस बनाने के बाद पीड़ि‍त नाबालिग लड़की ब्‍लैकमेल किया और क्लिप को फेसबुक पर डालने की धमकी देकर लाखों रुपये और गहने ऐंठे. ब्‍लैकमेल करके लड़का कई दिन तक नाबालिग का बलात्‍कार करता रहा.

पुलिस की माने तो जिस दिन लड़की उसकी मांगों को पूरी नहीं कर पाती उस दिन अरविंद आनंद सावंत पीड़‍ित लड़की के साथ जबरजस्ती रेप करता था. फिलहाल लड़की के घर वालों की शिकायत पर चारकोप पुलिस ने 376 और डरा धमका कर पैसे लेने का मामला दर्ज कर एक कार सर्विस सेंटर मे काम करने वाले आरोपी अरविंद आनंद सावंत को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement