scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः ट्रेन हादसे में 19 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को एक पैसेंजर ट्रेन का इंजन और चार बोगियां पटरी से उतरने से 19 सवारियों की मौत हो गई और हादसे में करीब 120 अन्य लोग घायल हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास हुआ ट्रेन हादसा
महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास हुआ ट्रेन हादसा

महाराष्ट्र में रविवार को एक पैसेंजर ट्रेन का इंजन और चार बोगियां पटरी से उतरने से 19 सवारियों की मौत हो गई और हादसे में करीब 120 अन्य लोग घायल हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

Advertisement

हादसा दक्षिण मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर नागोठाणे के पास सुबह करीब 9.40 बजे दिवा-सावंतवाड़ी ट्रेन की भीड़भाड़ वाली बोगियों के इंजन सहित पटरियों से उतरने पर हुआ.

रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारी डी.डी. मांझरेकर ने बताया, 'राहत और बचाव का कार्य तेजी से जारी है.' रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर ठाणे और मुंबई से बचाव एवं राहत ट्रेने भेज दी गई हैं. मुंबई के केंद्रीय रेलवे अधिकारी ने बताया कि कोंकण रेलवे लाइन पर रेल यातायात बाधित है.

इस ट्रेन हादसे के बाद 12052 जन शताब्दी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है जबकि 10104 मडगांव-सीएसटीएम मांडवी एक्सप्रेस को तिविम, 50106 सावंतवाडी-दिवा पैसेंजर को रत्नागिरी और 50104 रत्नागिरी-दादर को रोहा में ही रोक दिया गया है.

रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए और मारे गए लोगों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अरूणेन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा के आयुक्त चेतन बक्शी जांच का नेतृत्व करेंगे और वह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने हादसे में मारे जाने वालों के लिए दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायल को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से जख्मी व्यक्ति को 10,000 हजार रुपये दिए जाएंगे. अध्यक्ष के साथ सलाहकार, स्वास्थ्य बीबी अग्रवाल भी घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं.

रेलवे ने दो हेल्पलाइन नंबर ठाणे 022-25334840 और पनवेल 022-27468833 शुरू किया है.

Advertisement
Advertisement