नवी मुंबई स्थित तलोजा जेल में बंद 19 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी ने बुधवार सुबह जेल परिसर में फांसी लगा ली. नवी मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी. खारघर पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर संदीपन शिंदे ने बताया कि इस व्यक्ति को बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और 22 दिसंबर को तलोजा जेल लाया गया था.
उन्होंने बताया कि मृतक करन सेरियन ने फांसी लगाने के लिए कपड़े के टुकड़े का इस्तेमाल किया. अन्य कैदियों और कर्मचारियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद जेल प्रशासन उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विचाराधीन कैदी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.