scorecardresearch
 

लड़की का हाथ पकड़ कर I Love You कहना युवक को पड़ा भारी, दो साल जेल की सजा

मुंबई में 19 साल के एक युवक को 14 साल की नाबालिग लड़की को हाथ पकड़ कर आई लव यू कहना काफी महंगा पड़ गया. अब कोर्ट ने पोस्को एक्ट के तहत छेड़छाड़ के आरोप में युवक को दो साल जेल की सजा सुनाई है. हालांकि युवक ने कहा कि लड़की ने उसे खुद मिलने बुलाया था और उसका अफेयर चल रहा था, लेकिन कोर्ट ने इस दलील को खारिज कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 19 साल के एक युवक को नाबालिग लड़की का हाथ पकड़ कर उसे आई लव यू कहना काफी महंगा पड़ गया. मुंबई की एक विशेष POCSO कोर्ट ने आरोपी  युवक को इस मामले में दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है.

Advertisement

POCSO एक्ट के तहत कोर्ट ने युवक को माना दोषी

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा के लिए बने POCSO एक्ट के तहत दर्ज केस में कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. जज अश्विनी लोखंडे ने कहा कि आरोपी द्वारा कहे गए शब्दों ने निश्चित रूप से 14 साल की नाबालिग लड़की के दिल को ठेस पहुंचाई है. अदालत ने 30 जुलाई को सुनवाई के बाद आरोपी को छेड़छाड़ का दोषी ठहराया था. हालांकि, आरोपी को कड़े POCSO अधिनियम के तहत आरोपों से बरी कर दिया गया.

2019 का है मामला

अभियोजन पक्ष के अनुसार, नाबालिग लड़की की मां ने सितंबर 2019 में साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी चायपत्ती खरीदने के लिए पास की दुकान पर गई थी, लेकिन रोते हुए घर लौट आई.

Advertisement

शिकायत के अनुसार, पूछताछ करने पर लड़की ने अपनी मां को बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर एक आदमी ने उसका पीछा किया, उसका हाथ पकड़ा और 'आई लव यू' कहा. हालांकि युवक ने अपने ऊपर लगे आरोपों में खुद को निर्दोष बताया था. मुकदमे के दौरान, अभियोजन पक्ष ने आरोपी का अपराध साबित करने के लिए पीड़िता और उसकी मां सहित चार गवाहों से पूछताछ की.

आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष

इस दौरान कोर्ट में आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया और अपना बचाव करते हुए दावा किया कि उसका पीड़िता के साथ अफेयर चल रहा था और उसने खुद घटना वाले दिन उसे मिलने के लिए बुलाया था. हालांकि, कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगर पीड़िता का आरोपी के साथ अफेयर होता तो वह डर के मारे अपनी मां को घटना के बारे में नहीं बताती.

आरोपी पर धमकी देने का आरोप

इसके अलावा, जब लड़की की मां घटना के बाद आरोपी से बात करने गई तो उसने धमकी दी और उससे कहा कि "वह जो चाहे कर ले",  पीड़िता और उसकी मां के साक्ष्य ने आरोपों को सही साबित किया. अदालत ने आरोपी के वकील से कहा कि दिए गए सबूतों को झूठा साबित करने के लिए कोर्ट के सामने कोई सबूत पेश नहीं किया गया.

Advertisement

इसके अलावा, आरोपी के साथ पीड़िता के प्रेम संबंध के तथ्यों को दोनों गवाहों (नाबालिग लड़की और उसकी मां) ने खारिज कर दिया, अदालत ने कहा, उनके सबूत आत्मविश्वास से प्रेरित थे. जज ने अपने फैसले में कहा, आरोपी द्वारा कहे गए शब्दों ने निश्चित रूप से पीड़िता की गरिमा को ठेस पहुंचाई, जो घटना के समय सिर्फ 14 साल की थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement