महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कई घरों में चोरी के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके पास से 21.45 लाख रुपये की कीमत के चोरी के तांबे के पाइप जब्त किए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनावणे ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने सोमवार को भिवंडी और कल्याण के बीच एक सड़क पर एक टेम्पो को रोका और उसमें सवार दो लोगों को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर ठाणे में अलग-अलग जगहों पर घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कर्नाटक के विजयपुरा के रहने वाले 31 और 44 साल के दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी का सामान जब्त कर लिया. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारी के साथ, पुलिस ने नारपोली में तीन और पडघा पुलिस थाने की सीमा में दो घरों में चोरी के मामलों का पता लगाया है. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिसवालों के घरों में ही चोरी
बता दें कि बीते साल अगस्त में महाराष्ट्र के मुंबई में कई घरों चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एजेंसी के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि माहिम पुलिस कॉलोनी में 15 घरों में चोरी करने के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि आरोपी कमरुद्दीन शेख ने शनिवार को सुबह 1 से 4 बजे के बीच पुलिस क्वार्टर के ताले तोड़कर प्रवेश किया और 13 हजार रुपये की चांदी की मूर्तियां चुरा लीं. आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया. वह लगातार पुलिसवालों के घरों में ही चोरी कर रहा था. अधिकारी ने बताया कि वह कुर्ला, एंटॉप हिल और डिंडोशी में घरों में सेंधमारी के करीब आठ मामलों में भी वॉन्टेड था.