मुंबई के ठाणे में एक रिहाइशी इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और चार लोग बुरी तरह झुलस गए.
ठाणे के समतानगर स्थित सुंदरवन परिसर की गुलमोहर बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग 9वी मंजिल तक फैल चुकी थी.
यह 12 मंजिला इमारत ठाणे की रेमंड कंपनी के पास है. आग सुबह 6:05 पर लगी. दमकलकर्मी इमारत में फंसे कई लोगों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे. मृतकों की पहचान बुजुर्ग दंपत्ति शिवाजीराव चौगुले (84) और निर्मला (78) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत में अग्निशमन के इंतजाम नहीं थे.