मुंबई से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है. मुंबई पुलिस के दो अधिकारियों को रेप के आरोप में हिरासत में लिया गया है. एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई.
महिला ने खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर से रेप की शिकायत की. जिसके बाद 6 लोगों के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज किया गया. इन 6 आरोपियों में 2 पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.
अधिकारियों के नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है.